India vs South Africa 2018: Series schedule announced | वनइंडिया हिंदी

2017-09-28 51

India vs South Africa 2018 full match schedule has been announced. India's three Test matches in South Africa in January will be played in Cape Town, Centurion and Johannesburg, Cricket South Africa announced on Wednesday. The itinerary for a tour of three Test matches, six one-day internationals and three Twenty20 internationals was announced a week after the tour was confirmed following lengthy negotiations. For a complete schedule , watch video!!

भारतीय टीम के दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। दूसरा मैच 13 जनवरी से सेंचूरियन में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 1 फरवरी को डरबन में, दूसरा मैच 4 फरवरी को सेंचूरियन में, तीसरा मैच 7 फरवरी को केपटाउन में, चौथा मैच 10 फरवरी को जोहान्सबर्ग में, पांचवां मैच 13 फरवरी को पोर्ट एलिज़ाबेथ में और छठा मैच 16 फरवरी को सेंचूरियन में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 18 फरवरी को जोहान्सबर्ग, 21 फरवरी को दूसरा मैच सेंचूरियन में और तीसरा और दौरे का आखिरी मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।